सबसे कम उम्र में 8वां शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
दरअसल, रहमनुल्लाह गुरबाज के बल्ले से ये 8वां शतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 साल 349 दिनों की उम्र में आया है। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक हैं, जिन्होंने 22 साल 312 दिनों की उम्र में 8वां शतक जड़ा था।सचिन-विराट और बाबर के रिकॉर्ड तोड़े
रहमनुल्लाह गुरबाज ने 22 साल 349 दिनों में ये उपलब्धि हासिल कर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने 22 साल 357 दिन की उम्र में अपना 8वां शतक जड़ा था तो वहीं विराट कोहली ने 23 साल 27 दिन की आयु में ये उपलब्धि हासिल की थी। जबकि बाबर आजम ने 23 साल 280 दिन की उम्र में 8वां वनडे शतक लगाया था। यह भी पढ़ें