क्रिकेट

IPL 2025 Mega Auction: टी20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, इतने करोड़ था बेस प्राइज़

आईसीसी टी2ओ रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज आदिल रशीद को आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है। रशीद ने अपना बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये रखा था।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 05:27 pm

Siddharth Rai

Indian Premier league 2025, Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में जारी है। इसमें केन विलियमसन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे कई बड़े नामों को कोई खरीदार नहीं मिला है। इसी बीच एक चौंकाने वाली अपडेट सामने आई है। इंग्लैंड के स्टार स्पिनर और आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज आदिल रशीद को किसी ने नहीं खरीदा है।

राशिद ने 331 विकेट लिए हैं

आदिल राशिद इंग्लैंड के सबसे अच्छे व्हाइट-बॉल स्पिनर हैं। बावजूद इसके उनके लिए किसी ने भी बोली नहीं लगाई। रशीद का बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये था। 2009 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए 262 व्हाइट-बॉल मैचों में कुल 331 विकेट लिए हैं।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं राशिद

हालांकि, राशिद ने केवल तीन आईपीएल मैच अब तक खेले हैं, यी तीनों मैच आईपीएल 2021 में उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे। रशीद इस समय 701 रेटिंग अंक के साथ आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं। टॉप रैंकिंग में रहने के बावजूद उन्हें किसी ने नहीं खरीदा ये चौंकाने वाली बात है।

राशिद का टी20 करियर

राशिद के टी20 करियर पर नज़र डाली जाये तो 119 मैचों की 114 पारियों में उन्होंने 24.27 की औसत से 126 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 7.35 की रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Mega Auction: टी20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, इतने करोड़ था बेस प्राइज़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.