
मुंबई। पिछले कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के बीच अफेयर की खबरें आ रही हैं, लेकिन दोनों की तरफ से अभी तक इन खबरों पर कुछ नहीं कहा गया था, लेकिन अब सोनल चौहान ने आगे आकर इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हैं वो (केएल राहुल) बहुत अच्छे इंसान के साथ-साथ टैलेंटेड क्रिकेटर भी हैं।
सोनल ने अफेयर की खबरों को बताया गलत
आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से फिल्म 'जन्नत'में इमरान हाशमी के साथ काम करने वालीं सोनल चौहान का नाम केएल राहुल के साथ जुड़ रहा था। आखिरकार अफेयर की खबरों पर सोनल चौहान ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा, “नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। केएल राहुल अच्छे क्रिकेटर हैं। वो बहुत ही टैलेंटेड हैं और अच्छे इंसान हैं।” सोनल से पहले केएल राहुल के बारे में यही बात प्रीति जिंटा भी कह चुकी हैं।
इन एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा है केएल राहुल का नाम
आपको बता दें कि केएल राहुल टीम इंडिया के स्टाइलिश क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। सोनल चौहान से पहले केएल राहुल का नाम निधि अग्रवाल के साथ जोड़ा गया जिसके साथ राहुल के डेटिंग और अफेयर की अफवाह जोरों पर रही। तो साथ ही आलिया भट्ट की सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर के साथ भी केएल राहुल का नाम खूब सुर्खियों में रहा।
बता दें कि केएल राहुल को हाल फिलाहल में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए राहुल को टीम में नहीं चुना गया और इसकी वजह थी पिछले एक साल में केएल राहुल का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन। हालांकि वनडे और टी20 में उनकी जगह बरकरार है।
Updated on:
18 Sept 2019 11:05 am
Published on:
18 Sept 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
