ग्रुप ए में अफगानिस्तान ‘ए’, बांग्लादेश ‘ए’, हांगकांग और श्रीलंका ‘ए’ शामिल हैं, जबकि गत चैंपियन पाकिस्तान शाहीन को ग्रुप बी में भारत ‘ए’, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। हारिस की अगुवाई वाली शाहीन्स टीम 19 अक्टूबर को अपने शुरुआती मैच में पिछले साल की फाइनलिस्ट इंडिया ‘ए’ से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में उनका दूसरा मुकाबला 21 अक्टूबर को मेजबान ओमान के खिलाफ होगा, इसके बाद उनका अंतिम ग्रुप मैच 23 अक्टूबर को यूएई के खिलाफ होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 25 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 27 अक्टूबर को खेला जाएगा।