क्रिकेट

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के लिए इंडिया ए का ऐलान, अभिमन्यु ईश्वरन होंगे कप्तान

बंगाल के क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन को भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान और प्रदोष पॉल जैसे कुछ खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में मध्यक्रम में जगह पक्की करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Jan 06, 2024 / 07:41 pm

Siddharth Rai

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच और चार दिवसीय मैच के लिए 13 सदस्यीय भारत ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 12 जनवरी से दो दिवसीय अभ्यास मैच के साथ होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड बी में खेला जाएगा जबकि 17 जनवरी से शुरू होने वाला पहला चार दिवसीय मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

बंगाल के क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन को भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान और प्रदोष पॉल जैसे कुछ खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में मध्यक्रम में जगह पक्की करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। साई सुदर्शन और पाटीदार ने दक्षिण अफ्रीका में अपना वनडे डेब्यू किया था जबकि प्रदोष ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ रेड-बॉल मैच में भारत ए के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व नवदीप सैनी और आकाश दीप करेंगे।

आकाश दीप को दक्षिण अफ्रीका वनडे के उत्तरार्ध में भारत की टीम में शामिल किया गया था और वह सीनियर टीमों के दरवाजे खटखटा रहे थे। तीसरे सीमर के लिए कर्नाटक के विदवथ कावेरप्पा और मुंबई के अनुभवी तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे के बीच मुकाबला होगा।

राजस्थान के युवा बाएं हाथ के मानव सुथार राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे क्योंकि वह पिछले घरेलू सत्र में बहुत अच्छे प्रदर्शन के साथ एक उभरते हुए खिलाड़ी रहे हैं। भारत ए और इंग्लैंड लायंस श्रृंखला 25 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली इंग्लैंड की पांच मैचों की श्रृंखला के पूर्वाभ्यास के तौर पर खेली जाएगी।

इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), मानव सुथार, पुलकित नारंग, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विदवथ कावरप्पा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के लिए इंडिया ए का ऐलान, अभिमन्यु ईश्वरन होंगे कप्तान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.