शॉट लगाते हुए हार्दिक के शरीर का संतुलन ठीक नहीं अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से पाकिस्तान को कई मैच जिताने वाले ऑलराउंडर ने ट्वीटर पर लिखा कि भारत-वेस्टइंडीज के मैच के दौरान मैंने हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी को करीब देखा। मुझे लगता है कि जब वो गेंद को हिट करते हैं तो उनके शरीर का संतुलन ठीक नहीं होता। हार्दिक की बल्लेबाजी में एक के बाद एक कमियां बताते हुए रज्जाक ने कहा कि हार्दिक के फुटवर्क को खराब बताया। साथ ही खराब फुटवर्क को उनके आउट होने का बड़ा कारण भी बताया।
भारत ही जीतेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, इस अंग्रेज ने लगा दी मुहर BCCI अगर कहे तो मैं कोचिंग देने को तैयार टीम इंडिया ( Team India ) के धुआंधार बल्लेबाज की तकनीक की कमियां गिनाने की असल वजह उनकी बातों में अब सामने आई। विश्व के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा कि यूएई जैसी किसी जगह पर हार्दिक को कोचिंग देकर विश्व क्रिकेट का सर्वश्रेष्ट ऑलराउंडर्स में से एक बना सकता हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगर मुझे हार्दिक को कोचिंग देने के लिए कहता है तो मैं उन्हें अच्छा ऑलराउंडर बनाने को तैयार हूं।
खराब बल्लेबाजी के कारण ट्रोलर्स ने विजय शंकर को कोसा, लालू यादव को बताया उनसे अच्छा बल्लेबाज रज्जाक पर चढ़ी कोच बनने की खुमारी वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 रनों की आक्रामक पारी खेलने वाले हार्दिक की बल्लेबाजी में कमी बताने की वजह रज्जाक पर चढ़ी कोच बनने की खुमारी है। तभी वो टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज की तकनीक और फुटवर्क में कमियां निकाल रहे हैं।