आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रणजी ट्रॉफी से हटने वाले युवा खिलाडि़यों को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि बहुत से युवा घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। ये लोग अब सोचने लगे हैं कि अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो अपने आप ही वह टीम इंडिया में चुन लिए जाएंगे। ये अच्छी बात नहीं है, क्योंकि अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अभी भी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट छोडने वालों का राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं होना चाहिए।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति से की ये अपील
चोपड़ा ने आगे कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला जा रहा है, अगर आप फिट हैं और टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं तो जाएं और खेलें। अगर कोई सोचता है कि वह बिना खेले टीम इंडिया में वापसी कर लेगा तो ऐसा नहीं होने वाला। ऐसा सोचने वाले युवाओं को कड़ा संदेश देना होगा। अगर आप सिर्फ आईपीएल के आधार पर सारी क्रिकेट खेलेंगे तो उम्मीद करूंगा कि अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति इस बात को साफ करेगी कि ऐसा नहीं होगा।
यह भी पढ़ें
मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खिलाड़ी की मौत, देखें 10 सेकंड का वीडियो
घरेलू क्रिकेट छोड़, आईपीएल की तैयारियों में जुटे ईशान किशन
बता दें कि ईशान किशन भी उन युवाओं में शामिल हैं, जो रणजी नहीं खेल रहे हैं। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया था। राहुल द्रविड़ की नसीहत के बाद भी वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। जबकि आईपीएल की तैयारियों को लेकर वह बड़ौदा जा पहुंचे। चोपड़ा ने कहा कि कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को वर्कलोड या निजी कारणों की वजह से घरेलू क्रिकेट से छूट दे सकते हैं, लेकिन युवाओं को नहीं देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें