‘2013 के बाद से हमारी उम्मीदें आंसुओं में बह रही’
पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की हार को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहद शानदार तरीके से टीम इंडिया को इस महामुकाबले में हराया है। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसके पास सभी फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी हैं। चोपड़ा ने कहा कि हम अपनी बात करें तो 2013 के बाद से हमारी उम्मीदें आंसुओं में बह रही हैं।
‘कप्तान बदले, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके’
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में कप्तान बदलते रहे और हम बेहतर क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके। इसलिए अब आपको दूसरे तरीके से सोचना होगा। मान लें विराट कोहली अच्छे कप्तान नहीं थे। लेकिन, आप दूसरे कप्तान की अगुवाई में भी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे। इससे समझा जा सकता है कि दिक्कत कप्तानी में नहीं, बल्कि कहीं और ही है।
शुभमन गिल को थर्ड अंपायर के फैसले का विरोध करने पर ICC ने दी ये सजा
ऑस्ट्रेलिया टीम की तारीफ
चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि अब आप अपने पिछले 10 साल ध्यान से देखें। कंगारुओं ने दुबई जैसे हालातों में भी ट्रॉफी जीती है। जबकि हम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी जगह नहीं बना सके। आपको ऐसी सभी चीजों को काफी ध्यान से देखना चाहिए।