आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में टिकट कंफर्म है। बता दें कि बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 34 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली है। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया है।
यशस्वी का वेस्टइंडीज का टिकट पक्का
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ‘यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन तारीफ योग्य है। उनके नाम के साथ उनका काम भी यशस्वी है। वह कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। उनके बेबाक, बेखौफ और बिंदास बल्लेबाजी का जवाब नहीं। वह लापरवाह नहीं, बहुत अटैकिंग हैं। वह कॉन्फिडेंस के साथ आक्रमण करते हैं। वह मारते हैं तो लगता है कि बॉल बाहर ही जाएगी। ये बंदा वेस्टइंडीज पक्का जाएगा।
जोकोविच ने कोहली को किया स्पेशल मैसेज, लिखा- उस दिन का इंतजार है जब हम…
रिंकू को लेकर कह दी ये बात
चोपड़ा ने आगे कहा कि अब आपको यशस्वी को बतौर सलामी बल्लेबाज उतारना ही होगा। अगर उनका आधा आईपीएल 2024 भी ठीक-ठाक रहा तो वे वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग करते दिखेंगे। फिर आप रिंकू सिंह को नहीं खिला सकेंगे, जिसकी चर्चा मैं बाद में करूंगा। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में होगा।