हार्दिक पांड्या आज सोमवार को गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं। 2023 के आईपीएल में उपविजेता गुजरात टाइटंस के कप्तान पांड्या 15 करोड़ की ऑन कैश ट्रेड के साथ मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने एक्स पर मुंबई की जर्सी में अपना फोटो भी पोस्ट किया है।
हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि जिंदगी कभी-कभार आपको पैसे और विरासत में से किसी एक को चुनने का मौका देती है। ये आप निर्भर है कि आप क्या चुनते हैं और जो चुनेंगे वह आपको जीवन भर परिभाषित करेगा।