विराट कोहली के घर गूंजी खुशियों की किलकारी
लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का है। वैसे तो उन्हें पिता बनने का सौभाग्य 2021 में ही मिल गया था। लेकिन, साल 2024 भी उनके घर खुशियों का पैगाम लेकर आया, जब उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा।टीम इंडिया को मिला पुत्र के पिता बनने का सौभाग्य
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को भी इस साल एक पुत्र के पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इससे पहले 2018 में उन्हें बेटी हुई थी। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने नवंबर में एक बेटे को जन्म दिया है।सरफराज खान पहली बार बने पिता
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान भी 2024 में पहली बार पिता बने। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान सरफराज और उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने 24 अक्टूबर 2024 को बेटे को जन्म दिया। सरफराज खान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। हालांकि इस सीरीज में अभी तक उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। यह भी पढ़ें