करुण नायर
करुण नायर को उस समय टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया था जब उन्होंने टेस्ट मैच खेलते हुए नाबाद 303 रन बनाए थे। हालांकि, इस पारी के बाद उन्हें कई बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। कई मैच भी खिलाए पर 2—3 पारियां खराब जाने के बाद ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को कभी भी टीम में स्थाई जगह नहीं मिली। कार्तिक अपने 15 साल के क्रिकेट कॅरियर में टीम के अंदर और बाहर होते रहे। उन्होंने भारत के लिए कई मैच विनर पारियां खेली और एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई। लेकिन अब पिछले 2 साल से कार्तिक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
वसीम जाफर
अगर घरेलू क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाजों की बात की जाए तो वसीम जाफर का नाम जरूर लिया जाता है। वसीम को भी इंडियन टीम से तब बाहर का रास्ता दिखा दिया था जब वह शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। टेस्ट क्रिकेट में जाफर का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है।
रॉबिन उथप्पा
टीम इंडिया में सल्लामी बल्लेबाज के रूप में एंट्री करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने शानदार क्रिकेट खेला। लेकिन धीरे—धीरे उन्हें मध्यमक्रम में बल्लेबाजी करवाई तो उथप्पा अपनी फॉर्म को मेन्टेन नहीं रख पाए और कई सालों तक उनके टीम के अंदर आने और बाहर जाने का सिलसिला चला। फिलहाल रॉबिन टीम का हिस्सा नहीं और शायद ही अब उन्हें दोबारा कभी मौका मिले।
अमित मिश्रा
बाएं हाथ के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपने बलबूते पर कई बार टीम इंडिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच जिताए। कई बार टेस्ट मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला, लेकिन इसे बावजूद इन्हें इंडियन टीम में खेलने के कम ही मौके मिले। अनिल कुंबले के बाद मिश्रा बढ़िया स्पिनर के रूप में जाने गए, लेकिन बहुत लंबे समय तक भारत के लिए नहीं खेल सके। अच्छे प्रदर्शन के बाजवूद भी उन्हें टीम में स्थाई जगह नहीं मिली।