क्रिकेट

IPL 2025 Mega Auction में इन 4 दिग्‍गज खिलाड़ियों को खरीदार मिलना मुश्किल, कभी बोलती थी तूती

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने वाले ऐसे चार स्‍टार क्रिकेटर्स के नाम भी सामने आए हैं, जिन्‍हें शायद ही कोई खरीदार मिले। आइये आपको भी बताते हैं कि ये चार दिग्‍गज खिलाड़ी कौन से हैं?

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 03:42 pm

lokesh verma

IPL 2025 Mega Auction: वेन्‍यू और तारीखों के ऐलान के साथ ही आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। बीसीसीआई की ओर से जानकारी दी गई है कि 1165 भारतीय और 409 विदेशी क्रिकेटर्स ने अपना नाम रजिस्‍टर कराया है। कुल 1574 खिलाडि़यों में से 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। इसका मतलब है कि इस बार ऑक्‍शन काफी ‘मेगा’ होने वाला है। इन क्रिकेटर्स में ऐसे 4 खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनका एक समय डंका बजता था लेकिन शायद ही इनको मेगा ऑक्‍शन में कोई खरीदार मिले। आइये आपको भी बताते हैं कि ये चार दिग्‍गज खिलाड़ी कौन से हैं और ये रजिस्‍ट्रेशन के बाद निलामी में क्‍यों अनसोल्‍ड रह सकते हैं?

अमित मिश्रा की बढ़ती उम्र

इस लिस्‍ट में सबसे पहला नाम आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से टीम इंडिया के पूर्व अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा का है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन में अमित मिश्रा कोई खरीदार मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। इसके पीछे का कारण उनकी बढ़ती उम्र है। 162 आईपीएल मैचों में 174 विकेट चटकाने वाले अमित मिश्रा आईपीएल 2025 में 42 साल से ज्‍यादा के हो जाएंगे। ऐसे में शायद ही कोई टीम उन्‍हें खरीदे।

पृथ्‍वी शॉ के फ्लॉप शो 

लिस्‍ट में दूसरा नाम भारत के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ का है। आईपीएल 2018 में दिल्‍ली के लिए डेब्‍यू करने वाले पृथ्‍वी को इस बार दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्‍शन से पहले रिलीज कर दिया है, क्‍योंकि वह पिछले 2 सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। इतना ही नहीं उन्‍हें घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई की टीम से भी बढ़ते वजन के चलते बाहर हो गए हैं। वहीं, ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो पृथ्‍वी शॉ ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें खरीदार मिलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 Mega Auction में युवराज सिंह के साथ कैफ और तेंदुलकर ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें बेस प्राइस

मनीष पांडे की फॉर्म पिछले कुछ साल गिरी 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन में तीसरे स्‍टार खिलाड़ी, जो अनसोल्‍ड रह सकते हैं, वह अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे हैं। मनीष ने 2008 में आईपीएल डेब्‍यू किया और तभी से लगातार खेल रहे हैं लेकिन 35 वर्षीय इस अनुभवी खिलाड़ी को इस बार मेगा ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदे। इसके पीछे का कारण पिछले कुछ साल से उनकी फॉर्म में गिरावट होना है। उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं रहा है।

स्‍टीव स्मिथ भी रह सकते हैं अनसोल्‍ड

स्‍टीव स्मिथ भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे सकते हैं। उन्‍होंने रजिस्‍ट्रेशन में खुद का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। 35 वर्षीय स्मिथ ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2024 में खेला था। इसके बाद से वह ऑस्‍ट्रेलिया की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला 2021 में खेला था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Mega Auction में इन 4 दिग्‍गज खिलाड़ियों को खरीदार मिलना मुश्किल, कभी बोलती थी तूती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.