आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविंद्र जडेजा 2006 में रोहित शर्मा के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। उस दौरान उन्होंने चार मैचों में 4 विकेट हासिल करते हुए 34 रन भी बनाए थे। इसके अलावा 2008 में वह विराट कोहली की कप्तानी में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप थे और इसके ठीक 1 साल बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 2009 में वनडे और टी-20 डेब्यू करने का मौका मिला था।
T20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान
2) चेतेश्वर पुजारा:
टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम की उनकी जगह को अगर किसी खिलाड़ी ने सही तरीके से भरा है तो उसका नाम है चेतेश्वर पुजारा। जी हां आपने सही सुना चेतेश्वर पुजारा को अपने करियर के शुरुआती दौर में राहुल द्रविड़ से उनकी तुलना की जाने लगी थी। पुजारा ने भी साल 2006 में रोहित शर्मा के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, उस दौरान उन्होंने छह मैचों में 349 रन बनाए थे।
T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर
3) पीयूष चावला:टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे पीयूष चावला भी साल 2006 में रोहित शर्मा के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। यह बात आप में से बहुत कम को ही पता होगी लेकिन बता दें कि उस दौरान चावला ने छह मैचों में 13 विकेट लेकर टूर्नामेंट में टॉप विकेट टेकर रहे थे। हालांकि टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 38 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।