क्रिकेट

IND vs AUS: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनपर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान होगी सबकी नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होंगी, अगर यह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो शायद T20 वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को जगह ना मिले

Sep 17, 2022 / 08:12 am

Mohit Kumar

Team India

India Tour of India 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मैच दोनों टीमों के बीच मोहाली में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। एशिया कप 2022 की गम की यादें बुलाकर टीम इंडिया ना सिर्फ इस मैच में बल्कि पूरी ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले यह कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया की अपनी तैयारियों को परखने का आखिरी मौका होगा। इसके अलावा सीरीज में टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों पर भी सबकी निगाहें होंगी, तो कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं
1) KL Rahul:

भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल कितने शानदार बल्लेबाज हैं यह सभी क्रिकेट फैंस जानते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से खासकर पीठ की सर्जरी बाद वह कुछ शानदार प्रदर्शन करने में असफल साबित रहे हैं। एशिया कप में खेले गए पांच मुकाबलों में उन्होंने 26 के खराब औसत से मात्र 132 रन बनाए थे। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल का बल्ला नहीं चलता है तो टॉप ऑर्डर में टीम इंडिया मैनेजमेंट उनके विकल्प के तौर पर ईशान किशन को मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें

T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर


2) Jasprit Bumrah:

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह चोट के कारण वह एशिया कप 2022 नहीं खेल पाए थे और डेथ ओवरों में टीम इंडिया को उनकी कमी खूब खेली थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में वह टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। अब देखने लायक बात होगी के पहले मैच में बुमराह किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं? बुमराह ने 58 टी-20 मुकाबलों में 69 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के ये 3 घातक खिलाड़ी भारतीय टीम के उड़ाएंगे होश

jasprit_bumrah_odi.jpg

3) Mohd. Shami:

भारतीय टीम में काफी समय बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सभी पर निगाहें होंगी। भारतीय टेस्ट टीम में खुद को स्थापित करने वाले मोहम्मद शमी के सामने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में चुनौती होगी। वह पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आएंगे। शमी अब तक टीम इंडिया के लिए 17 टी-20 मुकाबलों में 18 विकेट निकाल चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनपर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान होगी सबकी नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.