bell-icon-header
क्रिकेट

भारत के वो 3 विस्फोटक बल्लेबाज, जिन्होंने मैच की एक पारी में लिए 5 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वर्ल्ड की एक बेहतरीन क्रिकेट टीम हैं। वहीं इसके बल्लेबाज तो टीम से ज्यादा भी प्रसिद्ध है लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के कुछ ऐसे सलामी बल्लेबाज भी रहे हैं जिन्होंने एक मैच की पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है

Jun 19, 2022 / 06:55 pm

Mohit Kumar

Virender Sehwag

टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्ड की कुछ बेहतरीन टीमों में शुमार है जो किसी भी टीम को आसानी से हरा सकती है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की बल्लेबाजी हमेशा से ही प्रसिद्ध रही है और भारतीय बल्लेबाजों ने भी दुनिया भर में खूब नाम कमाया है। जिनमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और विराट कोहली का नाम प्रमुख है।

आज के समय में भी भारतीय टीम, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम के पास एक से बढ़कर एक गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के तीन ऐसे सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक मैच की पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। अब आप यह पढ़कर सोच में पड़ रहे होंगे के सलामी बल्लेबाज कैसे एक मैच में 5 विकेट ले सकता है। लेकिन यह सच है ज्यादा जानकारी के लिए इस इंटरेस्टिंग स्टोरी को पूरा पढ़ें
3) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

वैसे तो सचिन तेंदुलकर अपनी बल्लेबाजी के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। लेकिन वह एक पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज भी रहे हैं जो गेंद को दोनों तरफ घुमाने में कामयाब रहते थे। बता दें कि क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने ही बनाए हैं। वहीं भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि सचिन ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में अपने 10 ओवरों में 32 रन देकर 5 विकेट झटके थे जबकि 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ भी 1 वनडे में वह 5 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
2) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते थे। एक दौर था जब सौरव गांगुली अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से विरोधियों के छ’क्के छुड़ा देते थे। साथ ही वह एक पार्टटाइम गेंदबाज भी थे जो कभी-कभार ही गेंदबाज़ी किया करते थे। लेकिन उन्होंने साल 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में 16 रन देकर पांच विकेट झटके थे।
sourav_ganguly.jpg

1) वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

दोस्तों इस लिस्ट में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का भी नाम शामिल है। गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत के वो 3 विस्फोटक बल्लेबाज, जिन्होंने मैच की एक पारी में लिए 5 विकेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.