अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सिंगापुर में एक हफ्ते की बैठक के समापन पर सर्वसम्मति से नए क्रिकेट विश्व कप में योग्यता के मनको को तय करती प्रणाली को मंजूरी दी है। 201 9 के बाद से, आईसीसी की क्रिकेट विश्व कप योग्यता प्रक्रिया निम्नानुसार होगी :
1. 13 पूर्ण सदस्यों के बीच कुल 156 मैच खेले जाएंगे, जिसमे हर टीम दो साल के अंदर 24 मैच खेलेगी।
2. 07 सहयोगी सदस्य जिनकी रैंकिंग 14 से 20 है उनके बीच 2.5 साल के अंदर कुल 126 मैच खेले जाएंगे। जिसमे हर टीम को 36 मैच खलेने होंगे ।
3. 12 सहयोगी सदस्य जिनकी रैंकिंग 21 से 32 है उनके बीच 2.5 साल के अंदर कुल 90 मैच खेले जाएंगे। जिसमे हर टीम को 15 मैच खलेने होंगे ।
4. क्वालीफाई करने के लिए होस्ट कर रहा देश और उसके साथ 7 और पूर्ण सदस्य कुल टॉप 8 टीमें 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वॉलिफाइ करेंगी और बाकी की अंतिम 5 स्थानों पर रही टीमों को क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर (2022) खेलना होगा।
5. इसके बाद बाकी की 2 टीमों का चयन ICC के बाकी के सीरीजों पर आधारित होंगी।
किये गए हैं कई बदलाव
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के माध्यम से क्रिकेट को विश्व स्तर पर को बढ़ाने के हित में बोर्ड ने कई अहम् फैसले किये हैं । जैसे अब पुरुषों और महिलाओं की टीमों को कई तरह की रियायते दी गई हैं । टी-20 लीग्स के लिए अब केवल आठ घरेलू टीमों की आवश्यकता है जो पिछले दो वर्षों में कम से कम पांच मैचों में खेलते हैं, यहाँ पहले कमसे कम 10 टीमों को जुटाना पड़ता था । इसके अतिरिक्त, प्रत्येक सदस्य के लिए भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क समाप्त कर दिया गया है। ICC वर्ल्ड सुपर लीग में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यू जीलैंड, पाकिस्तान, श्री लंका, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, नीदरलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी । आपको बता दें यही 13 टीमें पूर्ण सदस्यों में गिनी जाती हैं ।