क्रिकेट

पाकिस्तान में मैच के दौरान दो बार कट गई लाइट, सरफराज ने अधिकारियों को लताड़ा

तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया।

Oct 01, 2019 / 09:54 am

Kapil Tiwari

कराची। पाकिस्तान की धरती पर सोमवार को 4 साल के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का ये दूसरा मैच था। पाकिस्तान की टीम और उसकी आवाम के लिए ये बहुत ही खास मौका था, लेकिन इस खास मौके पर भी पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की फजीहत हो गई। दरअसल, कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दो बार ऐसा हुआ जब, पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ा। मैच के दौरान दो बार स्टेडियम की लाइट चली गई।

 

https://twitter.com/hashtag/PKMKB?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

श्रीलंकाई पारी के दौरान दो बार कटी लाइट

इस घटना की वजह से पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद भी बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आए। उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों पर भड़कते हुए भी देखा गया। स्टेडियम में लाइट जाने का सिलसिला श्रीलंकाई पारी के दौरान हुआ। लाइट जाने की वजह से खेल को 30 मिनट के लिए रोका गया। इस दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका टीम के खिलाड़ी मैदान पर ही लाइट के आने का इंतजार करते नजर आए।

 

https://twitter.com/hashtag/PAKvSL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हुई लेनी-देनी

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद मैदान के अधिकारियों पर भड़कते हुए नजर आए। वहीं इस घटना के बाद क्रिकेट फैंस भी पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर यूजर्स ने यहां तक कहना शुरू कर दिया कि उसके पास बिजली के पैसे नहीं हैं और चले हैं इंटरनेशनल मैच कराने। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

आपको बता दें कि बाबार आजम की बेहतरीन बल्लेबाजी और उस्मान शिनवारी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया। बाबर आजम ने 115 रनों की पारी खेली तो वहीं शिनवारी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान में मैच के दौरान दो बार कट गई लाइट, सरफराज ने अधिकारियों को लताड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.