दरअसल, 16 वर्षीय तन्मय मंजुनाथ ने 50 ओवर के वनडे मैच में 407 रनों की जबरदस्त पारी खेली है। इस पारी के लिए तन्मय ने सिर्फ 165 गेंदों का सामना किया। युव बल्लेबाज तन्मय मंजुनाथ ने गेंदबाजी की जमकर बखिया उधेड़ते हुए पारी में शानदार 48 चौके और 24 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। उनकी इस पारी को देखने वाले फैन्स भी उनके मुरीद हो गए हैं। अब हर तरफ उनकी पारी की चर्चा हो रही है।
कर्नाटक के अंडर-16 क्रिकेट में रचा इतिहास
तन्मय मंजुनाथ ने 165 पर 407 रनों की धुंआधार पारी खेलकर इतिहास रचा है। बता दें कि तन्मय सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। शिमोगा में 50-50 ओवर के इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी ये 407 रनों की आतिशी पारी खेली है। सागर क्रिकेट क्लब की तरफ से पहली पारी में तन्मय मंजुनाथ ने ये रन भद्रावती एनटीसीसी टीम के खिलाफ बनाए हैं। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत ही ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है।
यह भी पढ़े – मेलबर्न में भारी बारिश के आसार, फाइनल मैच धुला तो कौन बनेगा विजेता
टीम ने बनाए कुल 583 रन
क्रिकेट अकादमी के कोच नागेंद्र पंडित का कहना है कि तन्मय मंजुनाथ सागर स्थित नागेंद्र क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के तहत सागर क्रिकेट क्लब और भद्रावती की टीम के बीच यह मैच खेला गया था। इस मैच में तन्मय ने ऐतिहासिक पारी खेली है। तन्मय की 407 रनों की पारी के बदौलत सागर क्रिकेट क्लब ने 50 ओवर में 583 रन बनाए।
यह भी पढ़े – वर्ल्ड कप फाइनल के लिए नियमों में किया गया बड़ा बदलाव
कर्नाटक के अंडर-16 क्रिकेट में रचा इतिहास
तन्मय मंजुनाथ ने 165 पर 407 रनों की धुंआधार पारी खेलकर इतिहास रचा है। बता दें कि तन्मय सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। शिमोगा में 50-50 ओवर के इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी ये 407 रनों की आतिशी पारी खेली है। सागर क्रिकेट क्लब की तरफ से पहली पारी में तन्मय मंजुनाथ ने ये रन भद्रावती एनटीसीसी टीम के खिलाफ बनाए हैं। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत ही ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है।
यह भी पढ़े – मेलबर्न में भारी बारिश के आसार, फाइनल मैच धुला तो कौन बनेगा विजेता
टीम ने बनाए कुल 583 रन
क्रिकेट अकादमी के कोच नागेंद्र पंडित का कहना है कि तन्मय मंजुनाथ सागर स्थित नागेंद्र क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के तहत सागर क्रिकेट क्लब और भद्रावती की टीम के बीच यह मैच खेला गया था। इस मैच में तन्मय ने ऐतिहासिक पारी खेली है। तन्मय की 407 रनों की पारी के बदौलत सागर क्रिकेट क्लब ने 50 ओवर में 583 रन बनाए।
यह भी पढ़े – वर्ल्ड कप फाइनल के लिए नियमों में किया गया बड़ा बदलाव