bell-icon-header
क्रिकेट

विराट कोहली की 27वीं सेंचुरी के बाद अबतक लग चुके हैं 159 शतक, इस खिलाड़ी ने अकेले ठोके 12

नवंबर 2019 के बाद से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक नहीं लगया है। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 27वां शतक था। इसके बाद से टेस्ट क्रिकेट में 159 शतक लग चुके हैं। जिसमें से 18 शतक इंग्लैंड दो खिलाड़ियों ने मिलकर लगाए हैं। आखिरी शतक के बाद कोहली अबतक 75 पारियां खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 36.89 की औसत से 2509 रन बनाए हैं। लेकिन किसी भी पारी में शतक के करीब भी नहीं पहुंचे हैं।

Jul 09, 2022 / 10:22 am

Siddharth Rai

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में लगाया था। था। उसके बाद से ही विराट का बल्ला शांत है। विराट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में कोहली ने आखिरी शतक लगाया था। यह उनके टेस्ट करियर का 27वां शतक था। तब से फैंस लगातार कोहली के शतक का इंतजार कर रहे है। दिलचस्प बात यह है कि उनके आखिरी टेस्ट शतक लगाने के बाद अबतक 159 शतक लग चुके हैं। जिसमें से 12 शतक अकेले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने लगाए हैं।

मशहूर स्टैटिसटिशियन मोहनदास मेनन के एक ट्वीट के मुताबिक कोहली के शतक के बाद जो रूट ने 12, जॉनी बेयरस्टो ने 6, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुचगने और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने 6-6 और बाकी अन्य 8 बल्लेबाजों ने 4-4 शतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें

ENG vs IND: सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा का अच्छा प्रदर्शन बना कोहली और पंत के लिए मुसीबत

आखिरी शतक लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट्स में कोहली ने अबतक कुल 75 पारियां खेली हैं। इन 75 पारियों में उन्होंने 36.89 की औसत से 2509 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा है जबकि 24 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले।

कोहली को शतक लगाए 958 दिन हो चुके हैं। साल 2020 की शुरुआत से कोहली ने 18 टेस्‍ट खेले हैं। इस दौरान कुल 32 पारियों में उन्‍होंने 27.25 के औसत से सिर्फ 872 रन बनाए हैं। सिर्फ छह फिफ्टी लगाईं और चार बार 0 के स्‍कोर पर आउट हुए। 2019 के आखिर में विराट कोहली का टेस्‍ट औसत 54.98 था जो 1000 से ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाजों में बेस्‍ट था। अब उनका औसत गिरकर 49.5 हो गया है।

यह भी पढ़ें

कामरान अकमल ने बकरीद के लिए खरीदे 6 बकरे, एक हुआ चोरी कीमत थी 90 हजार



 

वहीं कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 को लगाया था। कोहली का यह शतक वेस्टइंडीज के सामने आया था। इसके बाद वनडे में वे अबतक 18 पारियों में 39 के औसत से 702 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका हाईएस्‍ट स्‍कोर 89 का रहा। वहीं टी20 में कोहली ने कभी शतक नहीं लगाया है।

पूरे करियर की बात की जाये तो वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का करियर एवरेज 58.07 है। वह 260 मैचों की 39 पारियों में नॉटआउट रहे हैं। वनडे क्रिकेट में अभी सबसे ज्‍यादा औसत के मामले में कोहली चौथे नंबर पर हैं। टी20 इंटरनैशनल में भी विराट का औसत 50 से ज्‍यादा है। उन्‍होंने पूरे करियर के 97 मैचों में 51.5 के औसत से 3,296 रन बनाए हैं। कोहली से ज्‍यादा एवरेज किसी का नहीं है।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली की 27वीं सेंचुरी के बाद अबतक लग चुके हैं 159 शतक, इस खिलाड़ी ने अकेले ठोके 12

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.