क्रिकेट

14 साल की लड़की ने 157 गेंदों पर 346 कूटकर रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कोई भारतीय पुरुष भी नहीं बना सका

Ira Jadhav Triple Century: 14 वर्षीय इरा जाधव ने महज 157 गेंदों पर 346 रन की पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है। इरा जाधव अपनी पारी में 42 चौके और 16 छक्के के साथ तिहरा शतक लगाया है। वनडे क्रिकेट इतनी बड़ी पारी खेलने वाली इरा पहली भारतीय (पुरुष या महिला) बन गई हैं।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 02:59 pm

lokesh verma

Ira Jadhav Triple Century: भारत में जब से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और महिला प्रीमियर (WPL) शुरू हुए है, तब से एक से बढ़कर एक प्रतिभा सामने आ रही है। ऐसा नहीं है कि पहले प्रतिभाओं की कमी थी, लेकिन उन्‍हें मंच के साथ परिजनों का सपोर्ट भी नहीं मिलता था। वहीं, जब से आईपीएल और डब्‍ल्‍यूपीएल शुरू हुआ है, तब से पेरेंट्स को भी क्रिकेट में बच्‍चों का भविष्‍य नजर आने लगा है। ऐसी ही एक युवा प्रतिभा मुंबई की इरा जाधव हैं, जिन्‍होंने महज 14 वर्ष की उम्र में महिला अंडर-19 वन डे ट्रॉफी में 346 रनों की शानदार विस्‍फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। इस पारी के साथ ही उन्‍होंने ऐसा रिकार्ड बनाया है, जो कोई भारतीय पुरुष क्रिकेटर भी नहीं बना सका है। 

42 चौकों के साथ उड़ाए 16 छक्के 

बता दें कि इरा जाधव आगामी अंडर-19 महिला विश्व कप में भारत के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अलूर क्रिकेट ग्राउंड पर मेघालय के खिलाफ़ महिला अंडर-19 वनडे कप मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए महज 157 गेंदों पर 346 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली है। उनकी इस विस्‍फोटक पारी में 42 चौके और 16 छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220 का रहा। उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने मेघालय के खिलाफ तीन विकेट के स्‍कोर पर 563 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे।

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स को भी पछाड़ा

इस मैच में तिहरा शतक जड़कर उन्होंने कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्‍होंने जहां टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने इस मामले में स्मृति मंधाना, राघवी बिष्ट, जेमिमा रोड्रिग्स और सानिका चालके को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, जाधव अंडर-19 वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया बड़ा अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी के इतने मैच करेंगे मिस

वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड भी तोड़ा

वनडे में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हैं। वैभव ने समस्‍तीपुर के लिए रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में ये कमाल किया था। उस दौरान वैभव ने सहरसा के खिलाफ महज 178 गेंदों पर नाबाद 332 रन की पारी खेली थी।

इरा जाधव WPL नीलामी में रही थीं अनसोल्ड

बता दें कि हाल ही में महिला प्रीमियर लीग 2025 (IPL) के ऑक्‍शन में मुंबई की युवा क्रिकेटर इरा जाधव अनसोल्ड रह गई थीं। वहीं, अब ये युवा क्रिकेटर ने बीसीसीआई के सीमित ओवरों टूर्नामेंट में तिहरा शतक जड़ने वाली पहली भारतीय (पुरुष या महिला) बन गई हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / 14 साल की लड़की ने 157 गेंदों पर 346 कूटकर रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कोई भारतीय पुरुष भी नहीं बना सका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.