—कुछ दिन पहले द्रविड़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें वह एक विज्ञान प्रदर्शनी में अपने परिवार के साथ अन्य लोगों के साथ लाइन में खड़े नजर आए।
—द्रविड़ को आम लोगों के साथ मध्यम श्रेणी में यात्रा करते हुए देखा गया। जहां वे लोगों को ऑटोग्राफ देते नजर आए। लेकिन वे बिल्कुल हिचकिचाए नहीं और लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
—भले ही द्रविड़ के पास कितनी भी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन हो, लेकिन वे अक्सर बेंगलुरु में ऑटो में यात्रा करते नजर आते हैं।
—एक यूजर ने द्रविड़ से हुई मुलाकात का बखान सोशल मीडिया पर किया तो उन्होंने रिप्लाई देते हुए लिखा कि मैं आपसे वैसे ही मिला जैसे एक आम इंसान मिलता है।
—द्रविड़ के कई प्रशसंकों से उनसे मिलने के लिए हजारों किलोमीटर की यात्रा की। लेकिन जब उनके घर पहुंचे तो पता चला कि एक दिन पहले ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया। इसके बावजूद उन्होंने घर पर उनका अभिवादन किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
—द्रविड़ इतने विन्रम है कि उन्हें एक कैफे काउंटर पर ऑर्डर और कैश देकर अपनी सीट पर बैठते हुए देखा गया, ताकि वहां के वेटर परेशान ना हो।
—एक बार द्रविड़ ने एक ब्लाइंड किक्रेटर को छुआ तो उन्होंने कहा ये उनका बड़पन है जो उन्होंने मुझे छूआ। यह ब्लाइंड किक्रेटर्स के लिए एक बहुत बड़ी बात है।
—भारतीय क्रिकेट में काफी योगदान देने के बाद द्रविड़ ओपंलियन और पैराओपंलियन को बढ़ावा देने के लिए गो-स्पोर्ट्स से जुड़े। उन्होंने खिलाड़ियों को अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।