आज हम आप के लिए 5 ऐसे लैपटॉप की लिस्ट ले कर आए हैं, जिनमें 12,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
•Jul 02, 2018 / 12:07 pm•
Vishal Upadhayay
नई दिल्ली: अगर आप कम कीमत में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आप के लिए है। आज हम आप के लिए 5 ऐसे लैपटॉप की लिस्ट ले कर आए हैं, जिनमें 12,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इन लेटेस्ट फीचर्स वाले डिवाइस में से कौन से हो सकते है बेस्ट ऑप्शन।
1. Dell Inspiron 15 3567: इस लैपटॉप को 12,773 रुपये की छूट के साथ मात्र 29,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस ऑफर का फायदा आप ऑनलाइन खरीदारी से उठा सकते हैं। इसकी कीमत 42,272 रुपये है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला यह डिवाइस 6th जनरेशन Core i3 प्रोसेस पर बेस्ट है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम दी गई है।
2. Asus X541UA-XO561T: इस लैपटॉप की कीमत 30,990 रुपये है जिसे छूट के बाद 26,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला यह डिवाइस 6th जनरेशन Core i3 प्रोसेस पर बेस्ट है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम दी गई है।
3. HP 15q-BY003AU 2017: इस लैपटॉप को की कीमत 26,477 रुपये है जो 1000 रुपये की डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह AMD A6-9220 प्रोसेसर पर काम करता है साथ ही इसमें एचडी वेब कैमरा दिया गया है। साथ ही यह डिवाइस 4 जीबी रैम के साथ आता है।
5. Lenovo Ideapad 320E: ऑनलाइन ऑफर के तहत इस लैपटॉप पर 11,900 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले है और यह 6th जनरेशन वाले Core i3 प्रोसेसर पर काम करता है। यह डिवाइस विंडोज 10 ओएस पर रन करता है।
4. Lenovo IdeaPad 320: ऑनलाइन ऑफर के तहत इस लैपटॉप पर 10,800 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह लैपटॉप 6th जनरेशन वाले Core i3 प्रोसेसर पर काम करता है। छोटी स्क्रीन वाले इस डिवाइस में 4 जीबी की रैम है।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Computer / 12,500 रुपये की छूट के साथ मिल रहे हैं ये लेेटेस्ट फीचर्स वाले Laptops, ऐसे करेें बुक