scriptMWC 2018 में हुवाई ने उतारा MateBook X Pro लैपटॉप | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

MWC 2018 में हुवाई ने उतारा MateBook X Pro लैपटॉप

हुवेई MateBook X Pro में USB टाइप-A पोर और हुवेई शेयर दिया गया है।

Feb 26, 2018 / 12:07 pm

Anil Kumar

Huawei MateBook X Pro
1/2

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे MWC 2018 इवेंट में हुवेई ने अपने MateBook X Pro लैपटॉप को पेश किया है। इस लैपटॉप को मेटल बॉडी डिजाइन और सैंडब्लास्ट फिनिश के साथ लाया गया है। यह 13 इंच के MacBook Pro से भी स्लिम लैपटॉप है। इसमें एक ‘इंटेलीजेंट कूलिंग सिस्टम’ भी मौजूद है, जिसमें एक "शार्क फिन" डिजाइन दिया गया है। इसमें एक फुल-साइज़ बैकलिट स्पील प्रूफ कीबोर्ड भी मौजूद है। हुवेई MateBook X Pro में i5/8GB RAM/256GB वेरियंट की कीमत EUR1499 (लगभग Rs 1,19,257), i7/8GB RAM/512GB के वेरियंट की कीमत EUR1699 (लगभग Rs 1,35,169) और i7/16GB RAM/512GB वेरियंट की कीमत EUR1899 (लगभग Rs 1,50,000) है। यह लैपटॉप कुछ मार्केट्स में Q2 2018 में उपलब्ध कराया जाएगा।

Huawei MateBook X Pro
2/2

MateBook X Pro में 8वीं जनरेशन का इंटेल प्रोसेसर है जो GeForce MX150 GUP के साथ दिया गया है। इसमें 14 इंच की 91 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 3000 x 2000 पिक्सल है। इस लैपटॉप में थंडरबोल्ट 3 के लिए सपोर्ट दिया गया है जिसका मतलब है कि यह Nvidia GeForce GTX 1080 तक के एक्सटर्नल ग्राफ़िक्स कार्ड को सपोर्ट कर सकता है और 4K डिस्प्ले का सपोर्ट भी यह देता है। इस लैपटॉप को डॉल्बी साउंड सपोर्ट के साथ लाया गया है। कंपनी का कहना है की इसको एक बड़े ट्रैकपैड के साथ लाया जा रहा है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-A पोर और हुवावे शेयर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो पॉवर बटन में ही शामिल किया गया है। यह एक पॉकेट चार्जर के साथ आया जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Computer / MWC 2018 में हुवाई ने उतारा MateBook X Pro लैपटॉप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.