scriptआपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो है या नहीं, ऐसे करें तुरंत पता | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो है या नहीं, ऐसे करें तुरंत पता

आपका कंप्यूटर अथवा लैपटॉप स्लो है या नहीं इसका पता इस आसान ट्रिक के जरिए लगाया जा सकता है

Feb 25, 2018 / 03:55 pm

Anil Kumar

Computer Tips
1/2

अक्सर ऐसा होता है कि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो हो जाता है जिसका पता आपको काफी समय बाद चलता है जब वो बिल्कुल ही अटक जाता है। लेकिन ऐसी नौबत आने से पहले ही एक ट्रिक के जरिए आप उसके स्लो होने का पता लगा सकते हैं जिससे की उसके बिल्कुल ही बंद हो जाने की समस्या से बचा जा सके और अपना काम सुचारू रूप से करते रहें। आगे की स्लाइड में जानिए वो तरीका...

Computer Tips
2/2

सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के सीपीयू स्पीड चेक करने के लिए माई कंप्यूटर में माउस को ले जाकर राइट क्लिक करते हुए उसकी प्रॉपर्टी में जाएं। इसके बाद प्रॉपर्टी ऑप्शन में जनरल टैब पर क्लिक करें। यहां पर आपको कंप्यूटर की स्पीड और वर्जन के अलावा कई दूसरी जानकारियां भी मिलेंगी। इसके बाद सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करके और रन ऑप्शन में जाएं। रन ऑप्शन में जाकर 'Msinfo32’ टाइप करें और ओके पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नया सपोर्ट पैनल ओपन होगा जिसमें सीपीयू और प्रोसेसर स्पीड से जुड़ी कई जानकारियां मिल जाएंगी।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Computer / आपका कंप्यूटर या लैपटॉप स्लो है या नहीं, ऐसे करें तुरंत पता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.