कम्‍प्‍यूटर

इस भारतीय ने बनाई थी कंप्यूटर में लगने वाली यूएसबी!

आपको शायद ही पता हो, लेकिन 1990 में पहली बार सामने आई यूएसबी की खोज अजय भट्ट ने की थी।

Aug 13, 2015 / 02:53 pm

Anil Kumar

Ajay Bhatt

नई दिल्ली। दुनिया में इस समय 10 बिलियन से भी ज्यादा यूएसबी (यूनिवर्सल सीरियल बस) काम में ली जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी खोज एक भारतीय ने की थी। जी हां, अजय भट्ट वो कंप्यूटर इंजिनीयर है जिन्होंने इस क्रांतिकारी डिवाइस को बनाया था। इसके बाद यह डिवाइस गैजेट्स यूज करने वाले के हर शख्स के लिए एक अनिवार्य डिवाइस बन गई।

यह भी पढ़ें
लेनोवो ने उतारे “64 जीबी रैम” सपोर्ट करने वाले लैपटॉप

Hindi News / Gadgets / Computer / इस भारतीय ने बनाई थी कंप्यूटर में लगने वाली यूएसबी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.