इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट पर 20 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है
•Mar 11, 2018 / 03:42 pm•
Anil Kumar
आसुस रिपब्लिक गेमर्स (आरओजी) ने अपना नया लैपटॉप स्ट्रिक्स जीएस702जेडसी लैपटॉप लांच किया है। यह मल्टीथ्रेडिंग प्रौद्योगिकी के साथ एएमडी रेजन 8कोर प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला गेमिंग लैपटॉप है। कंपनी ने इसको भारतीय बाजार में 1,34,990 रुपये की कीमत में उतारा है। इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट पर 20 मार्च बिक्री के लिए उतारा गया है।
आसुस स्ट्रिक्स जीएस702जेडसी में एएमडी का फ्रीसिंक डिस्प्ले टेक्नॉलजी है। इसके तहत गेमर्स लैपटॉप पर अल्ट्रास्मूद तस्वीर और वीडियो ले सकते हैं। इसको डिस्प्ले पोर्ट या एचडीएमआई के जरिए अन्य संगत मॉनिटर्स के साथ भी जोड़ा जा सकता है। यह दुनिया का पहला गेमिंग लैपटॉप है, जो एएमडी रेजने 7 1700 प्रोसेसर के साथ आया है। इसमें 4जीबी का डीडीआर5 वीरैम है। इसमें 17.3 इंच की एफएचडी, आईपीएस डिस्प्ले है जो 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ है।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Computer / आसुस ने उतारा नया गेमिंग लैपटॉप, कीमत 134990 रुपये