scriptAsus ने लॉन्च किया VivoBook S14 लैपटॉप, प्रोसेसर है खास | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

Asus ने लॉन्च किया VivoBook S14 लैपटॉप, प्रोसेसर है खास

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आसुस ने भारत में अपना नया लैपटॉप VivoBook S14 लॉन्च किया है।

Feb 15, 2018 / 10:46 am

Anil Kumar

Asus VivoBook S14
1/2

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी आसुस ने भारत में अपना नया लैपटॉप VivoBook S14 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसको 44,990 रुपए कीमत में उतारा है। इसे बिक्रि के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। वैलेंनटाइन डे पर इस लैपटॉप के बेस्ट मॉडल पर ऑफर मिल रहा है। इसे फ्लिपकार्ट पर इस वक्त 44,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Asus VivoBook S14
2/2

आसुस VivoBook S14 लैपटॉप में 14 इंच की कम बेजल वाली फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें 7th जेनरेशन और इंटेल i3 कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, इसके दो वेरिएंट और भी है। इंटेल के 8th जेनरेशन के साथ i5 और i7 जेनरेशन प्रोसेसर लगा है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह 8 घंटे का बैकअप देगा। यह दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। एक 256 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Computer / Asus ने लॉन्च किया VivoBook S14 लैपटॉप, प्रोसेसर है खास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.