कम्‍प्‍यूटर

Acer ने उतारा Windows 10 होम वाला नया लैपटॉप, वजन महज 970 ग्राम

Acer ने भारत में नया Acer Swift 5 अल्ट्रा थिन लाइटवेट लैपटॉप लॉन्च किया है

Mar 15, 2018 / 12:39 pm

Anil Kumar

1/2

Acer ने भारतीय मार्केट में अपना नया Acer Swift 5 अल्ट्रा थिन लाइटवेट लैपटॉप लॉन्च किया है। यह लैपटॉप Windows 10 होम पर काम करता है। कंपनी ने इसको 79,999 रुपये की कीमत में उतारा है। Acer Swift 5 को एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य प्रमुख रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह एक लाइटवेट लैपटॉप है जिसका वजन महज 970 ग्राम है। Acer Swift 5 लैपटॉप में 14 इंच की फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) IPS-प्रो डिस्प्ले दी गई है। इसके डिस्पले में कलर इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी दी गई जो स्क्रीन ब्राइटनेस, कलर और सैचुरेशन को ऑप्टिमाइज करती है।

2/2

इस लैपटॉप में 8GB DDR4 रैम के साथ 8th जेनरेशन Core i5 और i7 प्रोसेसर, 512GB SSD स्टोरेज, 4670mAh की बैटरी और 2x2 802.11ac Wi-Fi दिया गया है। इसकी बॉडी मैग्नेशियम-लिथियम अलॉय से बनाई गई है। इसमें Windows Hello फिंगरप्रिंट सेंसर, एक USB Type-C (3.1) पोर्ट, दो USB 3.0 पोर्ट और एक backlit की-बोर्ड दिया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Computer / Acer ने उतारा Windows 10 होम वाला नया लैपटॉप, वजन महज 970 ग्राम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.