Acer ने भारत में नया Acer Swift 5 अल्ट्रा थिन लाइटवेट लैपटॉप लॉन्च किया है
•Mar 15, 2018 / 12:39 pm•
Anil Kumar
Acer ने भारतीय मार्केट में अपना नया Acer Swift 5 अल्ट्रा थिन लाइटवेट लैपटॉप लॉन्च किया है। यह लैपटॉप Windows 10 होम पर काम करता है। कंपनी ने इसको 79,999 रुपये की कीमत में उतारा है। Acer Swift 5 को एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य प्रमुख रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह एक लाइटवेट लैपटॉप है जिसका वजन महज 970 ग्राम है। Acer Swift 5 लैपटॉप में 14 इंच की फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) IPS-प्रो डिस्प्ले दी गई है। इसके डिस्पले में कलर इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी दी गई जो स्क्रीन ब्राइटनेस, कलर और सैचुरेशन को ऑप्टिमाइज करती है।
इस लैपटॉप में 8GB DDR4 रैम के साथ 8th जेनरेशन Core i5 और i7 प्रोसेसर, 512GB SSD स्टोरेज, 4670mAh की बैटरी और 2x2 802.11ac Wi-Fi दिया गया है। इसकी बॉडी मैग्नेशियम-लिथियम अलॉय से बनाई गई है। इसमें Windows Hello फिंगरप्रिंट सेंसर, एक USB Type-C (3.1) पोर्ट, दो USB 3.0 पोर्ट और एक backlit की-बोर्ड दिया गया है।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Computer / Acer ने उतारा Windows 10 होम वाला नया लैपटॉप, वजन महज 970 ग्राम