कम्‍प्‍यूटर

Acer ने लॉन्च किया महज 970 ग्राम का नया लैपटॉप स्विफ्ट 5

Acer ने अपना नया लैपटॉप स्विफ्ट 5 लॉन्च किया है जिसका वजन महज 970 ग्राम है

Mar 30, 2018 / 10:37 am

Anil Kumar

1/2

ताईवानी की हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Acer ने अपनी स्विफ्ट सीरीज के तहत नया लैपटॉप स्विफ्ट 5 लॉन्च किया है। इस लैपटॉप में आठवीं जेनरेशन इंटेल का प्रोसेसर है। कंपनी ने इसको महज 970 ग्राम वजन के साथ उतारा है। इसको लैपटॉप एसर के एक्सक्लुसिव स्टोर और दूसरे रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जा रहा है। एसर के लैपटॉप ने एकबार फिर से रिकार्ड तोड़ते हुए एक बहुत ही कम वजन का लैपटॉप बनाया है।

2/2

इस लैपटॉप में 14.9 एमएम थिन और 14 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस लैपॉटॉप की स्क्रीन को भी काफी कम किया गया है। इस लैपटॉप को काफी आकर्षित रंगों के साथ बाजार में उतारा जा रहा है। अब जल्द ही इस लैपटॉप को भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Computer / Acer ने लॉन्च किया महज 970 ग्राम का नया लैपटॉप स्विफ्ट 5

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.