कोयम्बतूर . अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, Akhil Bhartiya Marwari Mahila Sammelan तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) के तत्वावधान में sawan mahotsav सावन महोत्सव Coimbatore आरएसपुरम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने सावन में पहने जाने वाले विशेष leheriya saree लहरिया की साडिय़ां Saree पहनीं।
इस मौके पर प्रतीकात्मक सावन के झूलों के हिंडोले भी आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम के दौरान हाऊजी तंबोला, नृत्य व गायन सहित कई सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक ममता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक सावन के झूले hammock का भी आनंद लिया गया। इससे पूर्व कई सावन से संबंधी गीतों Music में महिलाओं ने नृत्य Dance की मोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम संयोजन में सुधा गुप्ता, सरिता अग्रवाल, कोमल, तारा गुप्ता, सुनिता मित्रुका, रेनू सिंघानिया, सुनीता जैन, पूनम, संजू चैनानी, अर्चना पसारी, नेहा, करुणा, सीमा मित्तल, अनिता मुरारका आदि का सहयोग रहा।