दीवार मालिक की जमानत याचिका खारिज
कोयम्बत्तूर. नाद्दूर त्रासदी मामले में मंगलवार को जिला अदालत ने दीवार मालिक शिवसुब्रहमण्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी। दो दिसम्बर को दीवार तीन मकानों पर गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन शिवसुब्रहमण्यन को गिरफ्तार किया था। प्रशासन ने दीवार के बाकी हिस्से को भी गिरवा दिया।मंगलवार को खराब स्वास्थ्य के आधार पर उसने जमानत के लिए याचिका पेश की थी।
कोयम्बत्तूर. नाद्दूर त्रासदी मामले में मंगलवार को जिला अदालत ने दीवार मालिक शिवसुब्रहमण्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी। दो दिसम्बर को दीवार तीन मकानों पर गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के दूसरे दिन शिवसुब्रहमण्यन को गिरफ्तार किया था। प्रशासन ने दीवार के बाकी हिस्से को भी गिरवा दिया।मंगलवार को खराब स्वास्थ्य के आधार पर उसने जमानत के लिए याचिका पेश की थी।