कोयंबटूर

ऊटी मेें जैन संतों का विहार

जैन संत आचार्य नयचंद्र सागर सूरी आदि संघ ने वासुपूज्य भगवान मंदिर से शुक्रवार को मैसूर के लिए विहार किया।

कोयंबटूरNov 30, 2019 / 12:49 pm

Dilip

ऊटी मेें जैन संतों का विहार

ऊटी. जैन संत आचार्य नयचंद्र सागर सूरी आदि संघ ने वासुपूज्य भगवान मंदिर से शुक्रवार को मैसूर के लिए विहार किया।
इस मौके पर जैन साध्वी अमीरसाश्री, मूर्ति पूजक संघ के सहसचिव बालचंद बोथरा, कोषाध्यक्ष रूपेश पारख, वीतराग संगीत मंडल के सदस्य नवरतन वैद, स्थानक वासी संघ की सदस्य हर्षा बाई कोठारी, सुरभि बाई, कोठारी, तेरापंथी संघ के ज्ञान प्रकार लुणावत, आदि मौजूद रहे। संत मंडल ऊटी के अपर बाजार, गुडसेड हिलबंग, एचपीएफ, तलकुंदा, फिगरपोस्ट, होते हुए शाम को कलहटी पहुंचे। ३० नवम्बर को कुशल विहार कलहटी से बालतोटम के लिए विहार करेंगे।
बारिश ने भिगोया

कोयम्बत्तूऱ. शहर में शुक्रवार को सूरज व बादलों की लुकाछिपी का दौर दिन भर चला लेकिन रात्रि आठ बजे बाद बादलों ने आखिरकार फिर चुप्पी तोड़ी। लगातार दूसरे दिन रात्रि को हल्की व तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जिससे सड़कों पर पानी भर गया। कई जगह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर दुपहिया वाहन चालकों व राहगीरों को मुश्किलें हुई। बाजारों में ग्राहकी प्रभावित हुई बारिश के कारण बाजार भी सूने हो गए। बारिश का सिलसिला गुरूवार के बाद शुक्रवार को भी रात्रि में जारी रहा। बारिश से तापमान में भी गिरावट आई व लोगों को ठंड का एहसास हुआ।

Hindi News / Coimbatore / ऊटी मेें जैन संतों का विहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.