आ जा…दादी संग खेलां होली
तिरुपुर. दादी परिवार द्वारा गणेश मंदिर रायपुरम में होली महोत्सव खेला गया। दादी परिवार की शीला शाह ने बताया कि इस अवसर पर दादी व कृष्ण राधा की प्रतिमा का फूलों से शृंगार किया गया। भक्तों ने गुलाल से होली खेली। भगवती व तारा ने होलिया में ऊड़े रे गुलाल, आ जा दादी संग खेलां होली आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी। राधा कृष्ण को फू लों से होली खिलाई गई। कार्यकारिणी सदस्य सरोज पित्ति, मनीषा अग्रवाल, मंजू जैन, सरिता, चंदा डीडवानिया, वीरा कामदार, अर्पिता पित्ति व सुमन आदि मौजूद रहे।
तिरुपुर. दादी परिवार द्वारा गणेश मंदिर रायपुरम में होली महोत्सव खेला गया। दादी परिवार की शीला शाह ने बताया कि इस अवसर पर दादी व कृष्ण राधा की प्रतिमा का फूलों से शृंगार किया गया। भक्तों ने गुलाल से होली खेली। भगवती व तारा ने होलिया में ऊड़े रे गुलाल, आ जा दादी संग खेलां होली आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी। राधा कृष्ण को फू लों से होली खिलाई गई। कार्यकारिणी सदस्य सरोज पित्ति, मनीषा अग्रवाल, मंजू जैन, सरिता, चंदा डीडवानिया, वीरा कामदार, अर्पिता पित्ति व सुमन आदि मौजूद रहे।