कोयंबटूर

International Yoga Day : निरोगी काया के लिए लोगों ने किया योग

Coimbatore : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह हुए आयोजन

1/12

शहर में स्थित वायुसेना प्रशासनिक कॉलेज और वायुसेना स्कूल में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वायुसेना के अधिकारियों, जवानों, कर्मचारियों और उनके परिजनों के अलावा स्कूल के विद्यार्थियों ने भी योगाभ्यास किया। कॉलेज के कमांडेंट एयर कोमोडर एस आर मेनन और स्थानीय एयर फोर्स वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन की प्रमुख जयश्री मेनन ने भी इसमें भाग लिया।

2/12

सुलूर वायुसैनिक स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास करते वायुसैनिक।

3/12

कोयम्बत्तूर हवाई अड्डे पर योगभ्यास करते कर्मचारी।

4/12

अम़ृता विद्यापीठम में योगाभ्यास करते विद्यार्थी।

5/12

कोयम्बत्तूर के महालिंगपुरम स्थित रैपिड एक्शन फोर्स के बटालियन परिसर में योगाभ्यास करते अधिकारी व जवान।

6/12

कोयम्बत्तूर के जीएसटी भवन में योगाभ्यास करते कर्मचारी।

7/12

कोयम्बत्तूर केंद्रीय विद्यालय में योगाभ्यास करते विद्यार्थी।

8/12

मदुरै. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वाधान में स्थानीय मनदीप प्रांगण में योग दिवस मनाया गया।

9/12
10/12

कोयम्बत्तूर. राजस्थानी संघ भवन में योगाभ्यास करते प्रतिभागी।

11/12

कोयम्बत्तूर रेलवे स्टेशन पर योगाभ्यास करते कर्मचारी।

12/12

सेलम रेल मंडल मुख्यालय में भी आयोजित हुआ योगाभ्यास।

Hindi News / Photo Gallery / Coimbatore / International Yoga Day : निरोगी काया के लिए लोगों ने किया योग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.