
भक्ति संगीत में योगदान के लिए किशोर शाह का सम्मान
मदुरै. पिछले 33 वर्षों से भक्ति संगीत से जुड़े व गायक किशोर शाह का यहां सकल जैन संघ की ओर से मुनि भुवन भूषण विजय के सानिध्य में सम्मान किया गया। शाह धार्मिक व शिक्षण संस्थाओं में गीत संगीत की प्रस्तुति देते हैं।
इस मौके पर मुनि ने प्रवचन में कहा कि गुरु की महिमा, गुरु के उपकार, मनुष्य जीवन में गुरु का होना अति आवश्यक है। माता- पिता गुरु तीनों की उपमा बराबर है। माता- पिता लालन पालन करते है और गुरु संस्कारों का बीज रोपण करते है ।
इससे पहले किशोर शाह ने मदुरै की आदिनाथ जैन पाठशाला में बालक व बालिकाओं को जिनशासन ,जैन धर्म, जैन आगम, भगवान महावीर के सिद्धान्तों को भक्ति संगीत के जरिए समझाया। श्रीफल, तिलक, व माला पहनाकर किशोर शाह का सम्मान किया गया।
पाइप लाइनों का रख रखाव, कई इलाकों में आज व कल नहीं होगी जलापूर्ति
कोयम्बत्तूर. पिल्लूर बांध से शहर को पानी आपूर्ति की पाइप लाइनों के रख रखाव कार्य के चलते 25 व 26 सितम्बर को शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
नगर निगम के सूत्रों के अनुसार गांधीपुरम, गणपति, रथिनपुरी, सिद्धापुदुर, सरवनमपट्टी, चिन्नवेदमपट्टी, विलंकुरिचि, गांधी नगर, पीलमेडु, सोवलमलयम, पुलियाकुलम, सिंगनल्लूर, ओन्दीपुथुर, रामनाथपुरम, जीएमए नगर, करुम्बुकदाई इलाके में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी।
Published on:
25 Sept 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
