कोयंबटूर

फूलों का मेला आज से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

फूलों का मेला आज से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

कोयंबटूरMay 17, 2019 / 12:27 pm

कुमार जीवेन्द्र झा

फूलों का मेला आज से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

ऊटी. पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले ऊटी में शुक्रवार से पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का आगाज होगा। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित शुक्रवार सुबह प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ११०० से अधिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। पहली जिला पुलिस सुरक्षा इंतजाम के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग करेगी।
राज्यपाल पुरोहित सुबह १० बजे राजकीय वनस्पति उद्यान में औपचारिक तौर पर १२३वीं ऊटी पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर बागवानी सचिव गगनदीप सिंह बेदी, कलक्टर जे. इनोसेंट दिव्या, बागवानी निदेशक एन. सुबय्या भी उपस्थित रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक डी. षणमुग प्रिया ने कहा कि शहर में पुष्प प्रदर्शनी के दौरान करीब ११०० पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें तमिलनाडु पुलिस के जवान भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि पुष्प प्रदर्शनी के दौरान सुचारु यातयात, भीड़ प्रबंधन और अपराध रोकने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की मौजूदगी को सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेट्टूपालयम से कोन्नूर और ऊटी की तरफ जाने वाले मार्ग पर निश्चित दूरी पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के कारण दुर्घटनाओं में कमी आई है। प्रदर्शनी के दौरान भी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के दौरान जिले में वन-वे यातयात व्यवस्था लागू की गई है ताकि जाम की समस्या नहीं हो। मेट्टूपालयम से ऊटी की तरफ आने वाले वाहन कोन्नूर के रास्ते आएंगे जबकि ऊटी से कोयम्बत्तूर की ओर जाने वाले कोटगिरि के रास्ते जाएंगे।
 

Hindi News / Coimbatore / फूलों का मेला आज से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.