scriptतिरुपुर में शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण | Construction of medical college started in Tirupur | Patrika News
कोयंबटूर

तिरुपुर में शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण

तिरुपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो गया है। 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने कॉलेज की आधारशिला रखी थी।

कोयंबटूरMay 30, 2020 / 01:37 pm

Rahul sharma

तिरुपुर में शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण

तिरुपुर में शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण

कोयम्बत्तूर. तिरुपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो गया है। 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने कॉलेज की आधारशिला रखी थी। सूत्रों ने बताया कि कॉलेज निर्माण पर 336 .96 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। निर्माण के लिए १९५ करोड़ रुपए केन्द्र सरकार देंगी व राज्य सरकार का योगदान 141.96 करोड़ का होगा। हर जिले में मेडिकल कॉलेज के तहत यह परियोजना तिरुपुर के लिए मंजूर हुई थी। कॉलेज नल्लूर में 11.28 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जा रहा है।इसका प्रारंभिक काम शुरु हो गया है।उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय व हॉजरी हब होने के बाद भी यहां गंभीर रोगों के चिकित्सा की व्यवस्था नहीं है। यहां से रोगियों को कोयम्बत्तूर रैफर करना पड़ता है। यहां तक कि तिरुपुर के कोरोना के रोगियों का इलाज भी कोयम्बत्तूर में ही किया गया था। मेजिकल कॉलेज निर्माण शुरु होने के साथ ही लोगों को यहां भी विशेषज्ञ स्तर के चिकित्सकों की सेवाएं मिलने की उम्मीद बंधी है।

Hindi News / Coimbatore / तिरुपुर में शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो