
Lady usurper of Jabalpur recovered one lakh of six thousand, yet the debt remains
कोयम्बत्तूर. जिले में द्रविड़ मुनेत्र कषगम के एकमात्र विधायक एन कार्तिक के खिलाफ झूठी बयानबाजी करने के आरोप में मामला दर्जकराया है। एलायम फाउंडेशन के निदेशक रंगराज ने कुनियामुथुर पुलिस थाने में दर्जकराई
शिकायत में कहा है कि डीएमके विधायक एन.कार्तिक ने मंत्री एसपी वेलुमणि के साथ उनकी कम्पनी का नाम जोड़ कर गलत बयान दिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। उल्लेखनीय है कि विधायक एन कार्तिक ने पिछले दिनों एक बयान में सवाल उठाया था कि आखिर कोयम्बत्तूर नगर निगम की वेबसाइट पर शहर में किए जा रहे 4000 से अधिक विकास परियोजनाओं के निविदा विवरण अपलोड क्यों नहीं किए हैं। क्या निगम को निविदाओं के मामले में भ्रष्टाचार की पोल खुलने का डर है। कोयम्बत्तूर कॉरपोरेशन कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने भी इसे संदिग्ध माना था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सभी निविदाएं मंत्री एसपी वेलुमनी के रिश्तेदारों और बेनामी लोगों को दी जा रही हैं । उनके भाई एसपी अनबरसन की मंजूरी के बाद ही ठेके आवंटित किए जा रहे हैं और अन्य ठेकेदारों को धमकाया जा रहा है।विधायक ने जिन कम्पनियों को ठेके दिए जाने का आरोप लगाया,उनमें एलायम फाउंडेशन भी है। इसके निदेशक ने कहा है कि डीएमके विधायक के आरोप गलत है।वे दुष्प्रचार कर रहे हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
Published on:
23 May 2020 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
