चूरू

Love Story: परात उठाने वाली लड़की को दिल दे बैठा युवक, छोड़ दिया घर-बार; प्यार पाने के लिए इस हद तक गुजरे

राजस्थान में प्यार की एक अनोखी कहानी सामने आई है। जहां प्रेमी युगल एक-दूसरे के प्यार में डूबे।

चूरूMay 05, 2024 / 10:52 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के चूरू जिले से प्यार की एक अनोखी कहानी सामने आई है। जहां एक ऐसा प्रेमी युगल जो कि एक दूसरे के प्यार में डूबे। घरवाले के रिश्ते से इनकार करने पर भावी जीवन के सुनहरे देख रहे प्रेमी युगल ने बिना घबराए मंदिर में शादी कर ली। परिजनों को सूचना मिलने पर प्रेमी जोड़े डर के कारण दर-दर भटकने के बाद थक हारकर पुलिस की शरण में पहुंचा है और खुद को बचाने की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक सिरोही के कैलाश नगर की एक युवती चूरू जिले के घड़सीसर गांव के युवक के साथ लिव इन में रह रही है। कैलाश नगर की ममता ने बताया की घड़सीसर निवासी महेंद्र भार्गव (23) से प्यार करती है और अपनी मर्जी से लिव इन में रह रही है। उसने बताया कि महेंद्र भार्गव कैलाश नगर में भवन निर्माण कार्य में मिस्त्री का काम करता है।

घरवाले चाहते थे दूसरी जगह रिश्ता करना

करीब 6 महीने पहले जब महेंद्र मिस्त्री का काम करने कैलाश नगर आए था तो ममता वहां मजदूरी करने गई थी। इस दौरान दोनों की जान पहचान हो गई और वे मोबाइल पर बातें करने लगे। ममता ने बताया कि उसके घर वाले दूसरी जगह उसका रिश्ता करना चाहते थे। इसलिए 26 अप्रेल को वह घर से निकल गई और महेंद्र के पास जावाल गांव आ गई।

दोनों ने मंदिर में रचाई शादी

यहां से दोनों बस से जोधपुर गए और फिर सरदारशहर आ गए। सरदारशहर में दोनों ने 29 अप्रेल को करणी माता मंदिर में शादी भी कर ली। ममता ने बताया कि उसके परिजन उसका पीछा करते हुए सरदारशहर तक पहुंच गए। उन्होंने महेंद्र के घर वालों को धमकी भी दी है। इसलिए दोनों सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे हैं। वहीं लड़की के परिजन दोनों की तलाश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान: 5 बच्चों की मां ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पहला पति पहुंचा थाने, दूसरे पति की बढ़ी टेंशन

संबंधित विषय:

Hindi News / Churu / Love Story: परात उठाने वाली लड़की को दिल दे बैठा युवक, छोड़ दिया घर-बार; प्यार पाने के लिए इस हद तक गुजरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.