scriptएक साथ हुए 3 बच्चे, महिला ने 1 बेटा और 2 बेटियों को दिया जन्म, बना चर्चा का विषय | woman gives birth to 3 babies In Churu Rajasthan | Patrika News
चूरू

एक साथ हुए 3 बच्चे, महिला ने 1 बेटा और 2 बेटियों को दिया जन्म, बना चर्चा का विषय

राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर की एक महिला ने मंगलवार दोपहर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 3 बच्चों को जन्म दिया है। प्रसव के बाद तीनों बच्चे व महिला स्वस्थ हैं।

चूरूNov 17, 2022 / 10:14 am

Santosh Trivedi

3_baby_birth.jpg

राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर की एक महिला ने मंगलवार दोपहर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 3 बच्चों को जन्म दिया है। प्रसव के बाद तीनों बच्चे व महिला स्वस्थ हैं। मुकेश शर्मा की पत्नी सोनम देवी (32) को प्रसव पीड़ा होने पर 12 नवंबर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल की जनाना अस्पताल यूनिट में भर्ती करवाया गया था।

यह भी पढ़ें

जिला कलक्टर से बोला शख्स- मैडम मेरी जमीन दिलवाओ, वरना मर जाऊंगा

डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सुरक्षित डिलीवरी करवाई
चिकित्सकों ने सोनम देवी की सोनोग्राफी करवाई तो पता चला कि सोनम देवी के पेट में तीन बच्चे हैं। मंगलवार दोपहर को सोनम देवी का ऑपरेशन कर सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई। सोनम ने दो बेटियों व एक बेटे को जन्म दिया।

यह भी पढ़ें

ये Rajasthan की तस्वीर है, यहां किसान नाव के जरिए अपनी जमीन पर पहुंचाते है ट्रैक्टर

चर्चा का विषय बना एक साथ तीन बच्चों का जन्म
जन्म होने के बाद तीनों नवजात बच्चे व उसकी माता सोनम स्वस्थ हैं। इससे पहले सोनम देवी के 6 साल की बेटी भी है। एक साथ 3 बच्चों के जन्म के बाद यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

Hindi News / Churu / एक साथ हुए 3 बच्चे, महिला ने 1 बेटा और 2 बेटियों को दिया जन्म, बना चर्चा का विषय

ट्रेंडिंग वीडियो