चूरू

आखिर क्यों बंद करना पड़ा चूरू का बाजार

जिले के शहरी क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार के मामले में अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

चूरूAug 17, 2021 / 10:20 am

Madhusudan Sharma

आखिर क्यों बंद करना पड़ा चूरू का बाजार

चूरू. जिले के शहरी क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार के मामले में अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसको लेकर भीम आर्मी, अखिल भारत हिन्दु युवा मोर्चा, मेहतर समाज एकता मंच, मुस्लिम महासभा सर्व समाज एकता मंच के संयुक्त आह्वान पर सोमवार चूरू बंद का मिला-जुला असर रहा। आक्रोशित भीम आर्मी व अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा की ओर से सुबह इंद्रमणी पॉर्क से सुबह रैली निकाली गई थी। जो कि कलक्ट्रेट पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई, इस मौके पर कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया। पुलिस की कार्यशैली को लेकर संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। इसके बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इससे पहले इंद्रमणि पार्क में कार्यकर्ताओं के समक्ष भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान मेहरा ने बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद भी पीडि़त परिवार न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहा है। हिंदू युवा मोर्चा के रामचंद्र प्रजापति ने विचार व्यक्त किए। इधर, कलक्ट्रेट सर्किल के पास सीओ सिटी ममता सारस्वत ने प्रदर्शनकारियों को तीन दिन के भीतर आरोपी की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने भी शीघ्र गिरफ्तारी का विश्वास दिलाया। इस मौके पर भीम आर्मी सीकर के महेश कुमार, एडवोकेट नंदकिशोर, मनोनीत पार्षद अशोक पवार, योगेश शर्मा, सुनील कुमावत, सुरेश प्रजापति, मनोज मेघवाल, राकेश पवार, राहुल वाल्मीकि, रविकांत कनखेडिय़ा, भामी समाज के नेता छोटू लाल, नरेंद्र जोईया, मुकेश कुमार बूटियां सहित बड़ी संख्या में भीम आर्मी व मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी के आगे करीब 15 मिनट जाम लगाया। इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बाद में रैली लेकर युवा रवाना हुए। प्रदर्शन के दौरान भीम सेना, मेहतर समाज एकता मंच, मुस्लिम महासभा सर्व समाज एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकाली गई।
ये था मामला
जिले के शहरी क्षेत्र में पीडि़ता की मौसी एक घर में साफ-सफाई का काम करने जाती थी। एक दिन तबीयत बिगडऩे पर मौसी की बजाय पीडि़ता घर गई हुई थी। घर की साफ-सफाई के दौरान उसे अकेला पाकर युवक ने पीडि़ता के साथ बलात्कार किया। थाने पहुंचने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने पीडि़ता के परिवार को डराया-धमकाया। मामले की जानकारी लगने पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी थाने पहुंचे, इसके बाद मामला दर्ज किया। लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पीडि़त परिवार व लोगों में आक्रोश था।
फांसी देने की मांग
लाडनूं. मुस्लिम महासभा की ओर से बलात्कारियों को फांदी देने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लिखा कि एक मासूम के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई। फांसी की सजा नहीं देने के कारण अपराधियो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ज्ञापन देने वालो में तहसील अध्यक्ष असलम मलकान, शहर अध्यक्ष मजीद लंगा व अन्य मौजूद थे।

Hindi News / Churu / आखिर क्यों बंद करना पड़ा चूरू का बाजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.