लैबोरेट्री का किया उद्घाटन
राजलदेसर. सांसद राहुल कस्वा ने कहा है कि केन्द्र सरकार की योजनान्तर्गत नीति आयोग की ओर से तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चयनित स्कूलों में दस लाख रुपए की लागत से स्थापित अटल टिंकरिंग लैब का छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा। वे शनिवार को राउमावि में लैबोरेट्री के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे। विशिष्ठ अतिथि विधायक अभिनेश महर्षि थे। सांसद व विधायक ने लैब का उद्घाटन किया। सांसद कस्वा व विधायक महर्षि ने स्कूल की छात्र संख्या को देखते हुए अपने – अपने कोटे से दो- दो कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की। मंचासीन कैलाश डीडवानियां ने शाला में चार लाख रुपए की लागत से सोलर प्लांट लगवाने व बाबूलाल दूधेडिय़ा ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे व २१ कुर्सियां देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य प्रवीण स्वामी ने आभार व्यक्त किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा, दीनदयाल स्वामी, मांगीलाल प्रजापत, अर्जुनसिंह फ्रांसा, मालीराम सारस्वत, हिम्मतसिंह मालासी , ललित दाधीच, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमित्रा शर्मा मंचस्थ थे। संचालन जयसिंह बारहट ने किया।
राजलदेसर. सांसद राहुल कस्वा ने कहा है कि केन्द्र सरकार की योजनान्तर्गत नीति आयोग की ओर से तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चयनित स्कूलों में दस लाख रुपए की लागत से स्थापित अटल टिंकरिंग लैब का छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा। वे शनिवार को राउमावि में लैबोरेट्री के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे। विशिष्ठ अतिथि विधायक अभिनेश महर्षि थे। सांसद व विधायक ने लैब का उद्घाटन किया। सांसद कस्वा व विधायक महर्षि ने स्कूल की छात्र संख्या को देखते हुए अपने – अपने कोटे से दो- दो कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की। मंचासीन कैलाश डीडवानियां ने शाला में चार लाख रुपए की लागत से सोलर प्लांट लगवाने व बाबूलाल दूधेडिय़ा ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे व २१ कुर्सियां देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य प्रवीण स्वामी ने आभार व्यक्त किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन बोथरा, दीनदयाल स्वामी, मांगीलाल प्रजापत, अर्जुनसिंह फ्रांसा, मालीराम सारस्वत, हिम्मतसिंह मालासी , ललित दाधीच, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमित्रा शर्मा मंचस्थ थे। संचालन जयसिंह बारहट ने किया।