चूरू. अंचल में दो दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से बुधवार को राहत मिली। सुबह आंधी के साथ आई बारिश के कारण गर्मी का असर कुछ कम हो गया। बादलवाही होने से लोगों को धूप से राहत मिली है। बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया। बारिश के बाद आसमान में बादल छा गए, जिससे धूप का असर कम रहा। बारिश से दिन के न्यूनतम तापमान में भी छह डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री था, जो लुढ़कते हुए बुधवार को 25.6 डिग्री पर आ गया।
चूरू•May 25, 2023 / 01:00 pm•
Vijay
Hindi News / Videos / Churu / Video-बह निकला पानी का रेला: चूरू में अंधड़ के साथ बारिश: तापमान गिरा, गिरे ओले