राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का सम्मेलन शनिवार को सम्पन्न हुआ। खुले सत्र की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी ने की। इस मौके पर संगठन की ओर से 1998 में नियुक्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से लाभ देने, सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन देने, सातवें वेतनमान को केन्द्र के समान लागू करने, आरपीएमएफ की कटौती बंद करने, 2012 के न्यायालय आदेश से नियुक्त अध्यापकों को चयनित तिथि से लाभी देने, प्रबोधकों की डीपीसी करने का प्रस्ताव पारित किया गया।इससे पूर्व केशरदेव सोती आदर्श उमावि में सम्मेलन को शुभारंभ ओमनाथ महाराज ने किया। मुख्य वक्ता प्रो. सुरेन्द्र डी सोनी थे। डीईओ माध्यमिक पितरामसिंह काला, डीईओ प्रारंभिक संपत बारूपाल, मंगलेश खत्री, एडीपीसी बजरंगलाल सैनी ने विचार व्यक्त किए।जिलाध्यक्ष रामानंद सरावग ने आभार जताया। राजवीरङ्क्षसह राठौड़ वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया। इसी प्रकार राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ चूरू का सम्मेलन शनिवार को दिलीप कुमार नेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष जसवंत पूनिया ने शारीरिक शिक्षकों की विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। खेल मैदान, खेल सामग्री, खिलाडिय़ों को मिलने वाले दैनिक भत्तों के संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए।
अन्याय नहीं बर्दाश्त करेंगे शिक्षक
चूरू. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का ५७वां जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शनिवार को शिक्षक भवन में संपन्न हो गया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वां की अध्यक्षता में सदस्यों व पदाधिकारियों ने शिक्षा की वर्तमान चुनौतियों पर मंथन किया । शिक्षकों ने नई पेंशन योजना बंद करने, सातवें वेतनमान की विसंगितयों को दूर करने, आयकर की न्यूनतम स्लैब पांच लाख करने की मांग की।
चूरू. एसके मेमोरियल में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हो गया। अध्यक्षता मातूसिंह राठौड़ ने की। वक्ता शिक्षक रिक्षपालसिंह चारण ने कहा कि सरकार जब तक स्पष्ट तबादला नीति नहीं बनाएगी तब तक शिक्षक भयमुक्त नहीं होंगे। शिक्षा मंत्री ने जिस तरह तबादला उद्योग स्थापित किया है उससे शिक्षकों में भय व्याप्त हो गया है। संगठन पुरजोर विरोध करता है।
चूरू. राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिला शाखा का सम्मेलन जसवीर मेमोरियल पीजी कालेज सांडवा में हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हंसराज सांवा ने की। संघ ने नवीन अंशदायी पेंशन योजना का विरोध किया। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें धर्मपाल धांधू जिलाध्यक्ष, रामसिंह सिहाग जिला मंत्री, मोहम्मद इलियास उपाध्यक्ष, काशीराम गढ़वाल कोषाध्यक्ष, रुपेश कुमार संगठन मंत्री, मोहनीदेवी महिला मंत्री, ओमप्रकाश सिहाग संयोजक, शिशुपालसिंह बुडानिया प्रवक्ता, मसउदुल हक प्रारंभिक शिक्षा प्रतिनिधि चुने गए।
चूरू. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का ५७वां जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शनिवार को शिक्षक भवन में संपन्न हो गया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वां की अध्यक्षता में सदस्यों व पदाधिकारियों ने शिक्षा की वर्तमान चुनौतियों पर मंथन किया । शिक्षकों ने नई पेंशन योजना बंद करने, सातवें वेतनमान की विसंगितयों को दूर करने, आयकर की न्यूनतम स्लैब पांच लाख करने की मांग की।
चूरू. एसके मेमोरियल में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हो गया। अध्यक्षता मातूसिंह राठौड़ ने की। वक्ता शिक्षक रिक्षपालसिंह चारण ने कहा कि सरकार जब तक स्पष्ट तबादला नीति नहीं बनाएगी तब तक शिक्षक भयमुक्त नहीं होंगे। शिक्षा मंत्री ने जिस तरह तबादला उद्योग स्थापित किया है उससे शिक्षकों में भय व्याप्त हो गया है। संगठन पुरजोर विरोध करता है।
चूरू. राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिला शाखा का सम्मेलन जसवीर मेमोरियल पीजी कालेज सांडवा में हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हंसराज सांवा ने की। संघ ने नवीन अंशदायी पेंशन योजना का विरोध किया। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें धर्मपाल धांधू जिलाध्यक्ष, रामसिंह सिहाग जिला मंत्री, मोहम्मद इलियास उपाध्यक्ष, काशीराम गढ़वाल कोषाध्यक्ष, रुपेश कुमार संगठन मंत्री, मोहनीदेवी महिला मंत्री, ओमप्रकाश सिहाग संयोजक, शिशुपालसिंह बुडानिया प्रवक्ता, मसउदुल हक प्रारंभिक शिक्षा प्रतिनिधि चुने गए।
सादुलपुर. शिक्षक संघ एकीकृत जिला स्तरीय सम्मेलन राजकीय फूलचंद उप्रावि में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पूनिया की अध्यक्षता में किया गया। जिलाध्यक्ष प्रदीप सहारण ने आभार जताया। इधर, अखिल राजस्थान निशक्त कार्मिक व गैरकार्मिक संगठन कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
सालासर. राधाकृष्णन संघ चूरू का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आरएन पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। समापन सत्र संस्था निदेशक लादूसिंह राव विशिष्ट अतिथि तथा संभाग अध्यक्ष राजीव तेतरवाल की अध्यक्षता में हुआ। जिलाध्यक्ष विकास पारीक ने न्यू पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात कही। जिला महामंत्री सुरेन्द्रसिंह चारण, लादूसिंह राव, सभांग अध्यक्ष तेतरवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
खीचड़ दुबारा बने जिलाध्यक्ष रतनगढ़. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) का जिलास्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय टाऊन हॉल में हुआ। रेसला के प्रदेशाध्यक्ष मोहनसिंह सिहाग के मुख्य आतिथ्य में अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामकुमार खीचड़ ने की। पर्यवेक्षक भंवरलाल गुर्जर, चुनाव अधिकारी सोहनलाल चबरवाल व मुकुंदाराम नेहरा की देखरेख में जिला कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इसमें रामकुमार खीचड़ दुबारा जिलाध्यक्ष चुने गए। सीताराम सिंघल जिला मंत्री व शिवभगवान सिद्ध को सभाध्यक्ष चुना गया। संयोजक बिशनलाल कटारिया ने आभार प्रकट किया।
शिक्षकों ने पारित किए अनेक प्रस्ताव सरदारशहर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का समापन समारोह राजकीय टांटिया बाउप्रा विद्यालय में आयोजित किया गया। जिला मंत्री बजरंग शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विभिन्न मुद्दों पर गहन मंथन किया कर अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। सरदारशहर. राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ का जिला सम्मेल शनिवार को दुनीचन्द कम्मा गेस्ट हाउस में संपन्न हो गया। विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।