शुक्रवार को रेलवे के जीएम गिरीश पिल्लई, सीएओ ललित कपूर, डीआरएम एके दूबे, सीनियर डीओएम सुनील मेहला, मंडल यातायात निरीक्षक रतनसिंह, सीनियर डीसीएम सीआर कुमावत, सीनियर डीईएम एनके शर्मा, आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त डीके सुखला आदि ने रेलवे के अनेक अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, मंच स्थल, हेलीपैड तथा हेलीपैड से रेलवे स्टेशन आने वाले मुख्य रास्ते का निरीक्षण किया।
जीएम पिल्लई दो डिब्बे की विशेष ट्रेन से सुबह 9.52 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे।स्टेशन मास्टर मोहनलाल सैनी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने सांसद कस्वां, अशोक पींचा, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शिवचन्द सहू, प्रधान सत्यनारायण सारण आदि से भी चर्चा की। भैरोसिंह राजपुरोहित, पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, भाजपा नगरध्यक्ष एडवोकेट महावीरप्रसाद पारीक, देहात अध्यक्ष डा. रघुवीरसिंह मुहाल, शंकर एंड शंकर, डीएसपी वेदप्रकाश शर्मा, थानधिकारी ओमप्रकाश गोदारा आदि उपस्थित थे।
यह रहेगा रेलमंत्री का कार्यक्रम रेल मंत्री सुरेश प्रभु 20 जून को दिल्ली से हेलीकॉप्टर में सुबह साढ़े नौ बजे सरदारशहर पहुंचेंगे। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे और वहां से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
46.1 किमी लम्बे ट्रैक पर सात स्टेशन सरदारशहर-रतनगढ़ रेल खड की कुल लम्बाई 46.1 किमी है। इस बीच दुलरासर, उदासर, खिलेरिया, मेलूसर, गोलसर, नौसरिया स्टेशन सहित पायली हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी। प्रतिदिन तीन फेरे लगाएगी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक ट्रेन प्रतिदिन तीन फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 748 49 रतनगढ़ से सुबह 8 .45 बजे रवाना होकर 9.55 बजे सरदारशहर पहुंचेगी। सरदारशहर से ट्रेन नंबर 748 50 सुबह 10.20 बजे से रवाना होकर 11.25 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 748 51 रतनगढ़ से दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर सरदारशहर 2.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 748 52 सरदारशहर से दोपहर 2.40 बजे रवाना होकर रतनगढ़ 3.50 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 748 53 रतनगढ़ से शाम 4.20 बजे रवाना होकर सरदारशहर 5.25 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 748 54 सरदारशहर से शाम 5.45 बजे रवाना होकर 6 .50 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी।