सादुलपुर. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त भादरा के जोगीवाला निवासी प्रहलाद के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भूलवश दूसरी ट्रेन में बैठ गया था। जब उसे पता लगा तो उसने चलती ट्रेन से नीचे उतरने का प्रयास किया। लेकिन संतुलन बिगडऩे से ट्रेन की चपेट में आ गया एवं मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
रतनगढ़. मेगा हाईवे पर शनिवार रात करीब आठ बजे रतनगढ़ से सात किलोमीटर दूर लधासर के पास एक मोटरसाइकिल व कार की आमने-सामने भिड़ंत में दो बाइक सवार युवक व एक कार चालक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुरतान सिंह ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक पालाराम (28) व शिवकुमार (22) साल दोनों अपने गांव लधासर जा रहे थे। ओवरटेक करते समय मालासर जा रही एक कार से टकरा गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर रेफ कर दिया। कार चालक दिनेश (28) साल निवासी मालासर को प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दे गई। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ था।