scriptनोहर का मोस्टवांटेड ईनामी अपराधी सहित तीन गिरफ्तार | Three arrested including Nohar Mostwanted Enemy | Patrika News
चूरू

नोहर का मोस्टवांटेड ईनामी अपराधी सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मंगलवार शाम को छह बजे लगभग तीन शातिर आरोपितों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

चूरूAug 29, 2018 / 12:15 pm

Madhusudan Sharma

churu news

नोहर का मोस्टवांटेड ईनामी अपराधी सहित तीन गिरफ्तार

सादुलपुर. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मंगलवार शाम को छह बजे लगभग तीन शातिर आरोपितों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में एक आरोपित हनुमानगढ़ पुलिस की ओर से ईनामी भी है तथा नोहर थानाक्षेत्र का मोस्ट वांटेड है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ विभिन्न थानाक्षेत्रों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास एवं आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन तथा जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार अपराधियों द्मह्म् धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत गठित टीमों ने नाकाबंदी के दौरान अंबेडकर सर्किल से सिधमुख सड़क पर अलग-अलग कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस उप निरीक्षक सुरेशचंद्र जांगिड़ तथा थानाधिकारी भगवानसहाय मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने इंद्रा कॉलोनी नोहर निवासी सद्दाम उर्फ शहनवाज (२८) वर्ष तथा प्रतापनगर पुलिस थाना एलनाबाद हरियाणा निवासी हरदीप उर्फ मनी उर्फ दीपू उर्फ पुरेवाल जट सिक्ख (२५) तथा नोहर थाने के गांव किकराली निवासी कालू उर्फ विकास गोदारा (२४) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
दो पिस्टर व एक कट्टा बरामद
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल ३० एमएम, एक पिस्टल नौ एमएम, चार मैग्जीन मय दस जिंदा कारतूस तथा एक ३१५ बोर लोडेड कट्टा मय एक जिंदा कारतूस बरामद किए। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सद्दाम उर्फ शहनवाज नोहर का मोस्ट वांटेड अपराधी है। जिस पर हनुमानगढ़ पुलिस की ओर से दो हजार रुपए का ईनाम घोषित है तथा आरेापित के खिलाफ अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपित हरदीप उर्फ दीपू के खिलाफ हरियाणा व राजस्थान में दर्जन भर मामले दर्ज हैं तथा हरियाणा व राजस्थान में वांटेड है। बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग: उन्होंने बताया कि आरोपित किसी गंभीर औैर संगीन घटना को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। मीणा ने बताया कि आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेेंगे तथा पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा भी होगा। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामलों की भी जांच की जा रही है। टीम में सिधमुख थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई, कांस्टेबल अजय कुमार, मुकेश कुमार, सवित कुमार, नरेश कुमार, कुलदीप, बजरंगलाल, श्रवण कुमार, राजेन्द्र कुमार, रामनारायण मीणा, रीछपाल सिंह, सुरेश, विजयपाल, सांवरमल, प्रमोद कुमार भी शामिल थे।

Hindi News / Churu / नोहर का मोस्टवांटेड ईनामी अपराधी सहित तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो