scriptहजारों लोगों ने सालासर बालाजी के धोक लगाकर की नववर्ष की शुरुआत | Thousand of people started the new year by the exploitation of Salasar | Patrika News
चूरू

हजारों लोगों ने सालासर बालाजी के धोक लगाकर की नववर्ष की शुरुआत

नव वर्ष को लेकर सोमवार को दिनभर कस्बे में श्रद्धालुओं की रौनक रही। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने दिनभर बालाजी महाराज के दर्शन किए।

चूरूJan 01, 2019 / 11:37 am

Madhusudan Sharma

churu  news

हजारों लोगों ने सालासर बालाजी के धोक लगाकर की नववर्ष की शुरुआत

सालासर. नव वर्ष को लेकर सोमवार को दिनभर कस्बे में श्रद्धालुओं की रौनक रही। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने दिनभर बालाजी महाराज के दर्शन किए। रातभर सालासर में जश्न का माहौल रहा। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी व उपाध्यक्ष मनोज पुजारी ने बताया कि दर्शन के बाद संत शिरोमणी बाबा मोहनदास के धूणे व समाधि पर मत्था टेककर की सुख समृद्धि की कामना की। दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु कतार में लगे रहे। थानाधिकारी कश्यपसिंह ने बताया कि पुलिस, आरएसी सहित 60 जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया। इसके अलावा मंदिर कमेठी द्वारा 100 निजी सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। तेज सर्दी को देखते हुए मेला ग्राउण्ड में श्रद्धालुओं के लिए लगाई गई लाईन में हीटर लगाए गए हंै। नए साल को लेकर धर्मशालाओं में धर्मिक कार्यक्रम के आयोजन चल रहे हैं। कस्बे में सोमवार को पोषबड़ाका आयोजन किया गया। सुखाराम ढाका ने बताया कि बस डिपो के सामने सामने पकोड़ी व जलेबी का वितरण किया गया। इस दौरान त्रिलोक ढुकिया, भंवरलाल ढाका, अरुण राव, पवन ढाका, सीताराम प्रजापत आदि ने सेवा दी।
धर्मशालाओं में जगह नहीं
नव वर्ष मनाने के लिए श्रद्धालुओं का सालासर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कस्बे में 100 से अधिक धर्मशाला व गेस्ट हाउस पहले ही बुक हो चुके है। अब आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए कमरे नहीं मिल रहे हैं। अंजनी धाम के मैनेजेर जीवराजसिंह ने बताया कि नए साल को लेकर धर्मशाला में पहले ही रूम बुक हो जातेे है। लगातार श्रद्धालुमें में बढोतरी हो रही है जिसके कारण नये साल के दिन कमरे मिलना बड़ी समस्या होती है। डबवाली धर्मशाला के मैनेजर किशोर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में रूम पहले ही बुक हो जाते है। जिसके कारण कमरे नहीं मिल पाते हैं ।सके बावजूद धर्मशाला में हर श्रद्धालु को गर्म कपड़े उपलब्ध करवाते जाते हैं।

Hindi News/ Churu / हजारों लोगों ने सालासर बालाजी के धोक लगाकर की नववर्ष की शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो