नगाड़े निशान के साथ जुलूस सेवक चौक, चार खम्भा बालाजी मंदिर, रामद्वारा होते हुए राहूगेट पहुंचा। यहां से होली का थाम व बैण्ड बाजे के साथ बस स्टैण्ड पहुंचा। प्रवीण कुमार जोशी ने बताया कि होली का थाम रोपण की परम्परा सदियों से चली आ रही है। इस दिन से फाग महोत्सव प्रारम्भ होता है। होली रसिया ग्रुप के सदस्य आज होली तक प्रतिदिन रात्रि को नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर होली गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता है। गु्रप के सभी सदस्य बसंती रंग के पारम्परिक परिधान में इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमारी परम्पराओं और त्यौंहारों में आई निरसता को दूर कर धार्मिक आयोजन सभी एक साथ मिलकर मनाएं। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य रामनिवास पटेल, पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, शिम्भूसिंह जेतमाल, रमेश शर्मा, बद्रीप्रसाद शर्मा, पार्षद सुरेन्द्र जांगिड़ व अन्य मौजूद थे।
भाषण प्रतियोगिता में देवांग प्रथम
सरदारशहर. आजादी के 75 वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में एसबीडी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को गांधीजी के रचनात्मक कार्यों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देवांक सरावग प्रथम, हर्ष स्वामी द्वितीय व मोहनलाल तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रो.सोहनलाल, डा.मृणालिनी पारीक, डा.सुनिता मीणा व प्रो.भवानीशंकर पारीक ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
सरदारशहर. आजादी के 75 वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में एसबीडी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को गांधीजी के रचनात्मक कार्यों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देवांक सरावग प्रथम, हर्ष स्वामी द्वितीय व मोहनलाल तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रो.सोहनलाल, डा.मृणालिनी पारीक, डा.सुनिता मीणा व प्रो.भवानीशंकर पारीक ने निर्णायक की भूमिका निभाई।